भागलपुर,जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्देशित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम कर्पूरी चर्चा 27 अक्टूबर 2023 को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है , इसकी तैयारी को लेकर बैठक गुरुवार को भागलपुर के एक विवाह भवन मे कई बिंदुओं पर हम बैठक की गई जिसमें जनता दल यूनाइटेड के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिसमें जिला क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले तमाम राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारीगण, वर्तमान एवम पूर्व सांसद, विधायक एवम विधान पार्षद, प्रदेश कार्यालय से नियुक्त नाथनगर के विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यालय से नियुक्त नाथनगर के विधानसभा प्रभारी एवम सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर के प्रखंड प्रभारी, जिला कार्यकारणी के पदाधिकारीगण, विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवम नाथनगर प्रखंड के अंतर्गत सबौर, जगदीशपुर एवम नाथनगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवम सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष तथा सहयोगी उपस्थित थे ।