सुपौल लोकसभा से JDU उम्मीदवार दिलेश्वर कामत विजयी, RJD को बड़े अंतर से हराया
बिहार के सुपौल लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है. जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में मंगलवार की सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके बाद लोकसभा के छह विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए. जहां शुरू से ही जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत बढ़त बनाए रहे. इस दौरान जहां जेडीयू के समर्थक में उत्साह बना रहा. वहीं आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी।
जेडीयू के उम्मीदवार मार सकते हैं बाजी: राउंड वार आरओ सह डीएम कौशल कुमार द्वारा लाउड स्पीकर से काउंटिंग की जानकारी लगातार दी गई. अब तक आधिकारिक तौर पर 12 राउंड की गिनती पूरी होने की जानकारी दी गई है. जिसमें जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत को 307237 मत प्राप्त हुए है. वहीं आरजेडी उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को 226757 मत प्राप्त हुए है. इस प्रकार 80 हजार 480 मतों से जेडीयू उम्मीदवार आगे है।
सुपौल लोकसभा में जातिगत समीकरण: वहीं आरजेडी के लगभग गणन अभिकर्ता काउंटिंग हॉल से निकल गए हैं. माना जा रहा है की जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत की जीत सुनिश्चित है. बस अधिकारिक तौर पर जीत की घोषणा बांकी रह गई है. बता दें कि सुपौल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाताओं की तादाद है. इसके बाद मुस्लिम वोटर्स की संख्या हैं. इसके बाद अतिपछड़ा में केवट, धानुक, मल्लाह जाति के मतदाता हैं. जिसके बाद दलित वोटरों की संख्या है. वैश्य व सवर्ण जाति के मतदाता समकक्ष हैं. वहीं इंडी गठबंधन से सिहेंश्वर के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं. चौपाल दलित समाज से आते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.