जेडीयू के लिए आज का दिन काफी चुनौती भरा है. चर्चा है कि आज जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में सीएम नीतीश के नाम का प्रस्ताव कर सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के दावों के बीच राजनीतिक हलकों में अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11:30 बजे होगी और दोपहर 3:30 बजे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. दो घंटे बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस बीच सबकी निगाहें ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम पर हैं।
इसके पहले गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात हुई. इसी मुलाकात के बाद से इस तरह की खबरें चर्चा पकड़ने लगीं. चर्चा है कि आज नीतीश के नाम का ऐलान खुद ललन सिंह कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता और खुद ललन सिंह सियासी सुगबुगाहट को बीजेपी की इंप्लांट की हुई साजिश करार देते रहे।