जेडीयू महासचिव ने जताया शोक,कहा- किशोर कुणाल का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति
पूर्व IPS अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव, अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन के बाद बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. 74 साल के आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह निधन हो गया है. आज ही सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कुणाल साहब के निधन के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.
जनता दल यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य और महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रेरणादायक संस्थापक किशोर कुणाल जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल जी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई आने वाले समय में हो पाना मुश्किल है। उन्होंने अपने जीवन में समाज, धर्म, और चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय है। बाबरी विवाद में उनकी मध्यस्थता, अयोध्या मंदिर के प्रति उनका समर्पण, और पटना में महावीर कैंसर संस्थान एवं महावीर वात्सल्य अस्पताल जैसी संस्थाओं की स्थापना उनकी दूरदर्शिता और सेवा भावना को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के तौर पर उन्होंने समाज के ऊपर एक अमिट छाप तो छोड़ी ही साथ ही धर्मगुरु के तौर पर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी नियुक्त करवा कर उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी।उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार एवं शुभचिंतकों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.