Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘विशेष राज्य का दिखावा कर रही JDU, जीतनराम मांझी के बयान से स्पष्ट’, RJD का आरोप

GridArt 20240714 153723013 jpg

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मुद्दा पर जीतन राम मांझी के बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा सीधा आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बिहार से विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीति आयोग के हवाले से कुछ से कुछ बोल रहे है।

जदयू भी कर रही मांगः एजाज अहमद ने जीतन राम मांझी के बयान को लेकर कहा कि भाजपा के लोग उन्हें बरगला रहे हैं और उनसे बयान दिला रहे हैं. एजाज अहमद ने कहा कि जदयू पार्टी के लोगों को अब चुप्पी तोड़नी चाहिए कि आखिर बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर उन्हीं के गठबंधन दल के नेता क्यूं इस तरह का बयान दे रहे हैं।

“एक तरफ जहां जदयू अपनी पार्टी के बैठक में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करती है और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग कर रही है वही मांझी जी बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ से कुछ बोल रहे है जो कि ठीक नहीं है.” -एजाज अहमद, प्रवक्ता, RJD

बिहार का भला नहीं चाहती है सरकारः एजाज अहमद ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से ही कहते रहे है कि केंद्र की मोदी सरकार कभी भी बिहार और बिहारियों का भला नहीं देखना चाहती है. यही कारण है कि बिहार को पिछड़े राज्य होने के बावजूद कोई विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया जा रहा है और नहीं पहले दिया गया है।

कारण स्पष्ट करे जदयूः अब फिर से जदयू के नेता बिहारवासियों को भ्रम में रखना चाहते है कि हमलोग विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक पैकेज मांग रहे हैं. वो मिलेगा लेकिन उनके गठबंधन दल के लोग ही उनकी मांग को कमजोर करने के लगे हैं. भाजपा की जो मानसिकता है उस पर मुहर लगा रहे हैं. हम जदयू के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि वो अपने राय को स्पष्ट करें।

जीतन राम मांझी ने क्या कहा? जीतन राम मांझी ने बिहार को विशेष राज्य की दर्जे की मांग को खारिज कर दिया है. एकबार फिर उन्होंने समझाया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग करना बेकार है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग करना पत्थर पर सिर मारने के बराबर है. यह ठीक नहीं है. बता दें कि जीतन राम मांझी हाजीपुर में खादी उद्योग के एक कार्यक्रम में शामलि होने के लिए पहुंचे थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading