Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू नेता संजय झा का बड़ा बयान : नीतीश कुमार को किसी पद की चाहत नहीं

sanjay Jha jdu

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया है। उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है। उनकी इच्छा है कि भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दल एक साथ होकर लोकसभा का चुनाव लड़ें।

श्री झा मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि अब समय जाया नहीं करते हुए शीघ्र विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात हो। कहा कि ऐसा नहीं है कि चेहरा घोषित करने पर ही वोट मिलता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में कराई और उसमें ऐसे लोग भी साथ आए जो एक-दूसरे के साथ बैठते नहीं थे।