कटिहार में जेडीयू नेता को भाई ने ही मारी गोली, मूर्ति विसर्जन को लेकर हुआ था विवाद

IMG 0276IMG 0276

कटिहार में जेडीयू नेता को गोली मारी गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद होने की बात सामने आ रही है। गोली लगने से घायल जेडीयू नेता को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जेडीयू नेता ने बताया कि उनकों गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका भाई है।

बताया जाता है कि कटिहार के मनिहारी जेडीयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश मेवार को मेदिनीपुर में गोली मारी गयी है। मां काली की प्रतिमा की विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गोली मारी गई। जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश मोवार को घायल स्थिति में इलाज के लिए पहले मनिहारी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

घटना के बारे में मनिहारी के जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश मेवार ने बताया है कि हम लोग मां काली की मूर्ति के विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी मृत्युंजय मेवार वहां पहुंच गया। जिसके बाद  कहासुनी शुरू हो गयी। इसी दौरान उसने मुझ पर गोली चला दी। जिससे वो घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल मनिहारी लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल जेडीयू नेता ने बताया कि आरोपी उन्ही का भाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

whatsapp