वैशाली में 14 दिसंबर को हुंकार भरेंगे जेडीयू नेता, कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी महासचिव ने की बैठक
जेडीयू का जिला सम्मेलन का कार्यक्रम अंतिम चरण में है. अंतिम चरण की सफलता को लेकर पार्टी नेतृत्व ने नेताओं को तैयारी में लगा रखा है. जदयू के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वैशाली जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन 14 तारीख को अक्षयवट्ट स्टेडियम में आयोजित है.
जेडीयू महासचिव ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार ने विकास किया है। जदयू कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है की वे इस विकास की किरण को गांव में रह रही जनता तक पहुंचाएं। सेतु महुआ विधानसभा क्षेत्र के महुआ और चेराहकलां प्रखंड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ता सम्मेलन वैशाली के अक्षयवट्ट स्टेडियम में14 दिसंबर को आयोजित है.
उन्होंने कहा बिहार के हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली, नल का जल और स्कूल एवं अस्पतालों में बेहतर सुविधा नजर आ रही है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का ही देन है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री विकास के कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं विपक्ष बेतुका बयान बाजी में समय दे रहा है, और तो और राजद के युवराज पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव तो जनप्रतिनिधि का भी सम्मान नहीं करते और उनको अपमानित कर रहे हैं। इसका हिसाब 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता देगी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जी किसी खास समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानकर उनके सुख-दुख में साथ देते हैं . मगर विपक्ष को सिर्फ बयानबाजी करना ही आता है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव आसमा परवीन, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, उमेश भगत, इम्तियाज अहमद ,विजय कुमार सिंह अर्जुन पटेल सहित बड़ी संख्या ,में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.