Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेडीयू ने भगवान सिंह को बनाया कैंडिडेट, रामबली की सदस्यता रद्द होने खाली हुई थी सीट

GridArt 20240625 171815307 jpg

जेदयू ने विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव के लिए भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव के लिए श्री कुशवाहा दो जुलाई को नामांकन करेंगे. साथ ही उपचुनाव के लिए मतदान 12 जुलाई को होगा. विधान परिषद की यह सीट रामबलि चंद्रवंशी के इस्तीफ के बाद खाली हुई थी।

बिहार के पूर्व मंत्री और जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे भगवान सिंह कुशवाहा ने साल 1990 में भाकपा (माले) की टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई थी।

2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से टिकट नहीं मिलने से नाराज भगवान सिंह कुशवाहा ने बगावत कर दी थी और लोक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर जगदीशपुर से चुनाव लड़े थे. फिर 2021 में फिर से जेडीयू में उनकी वापसी हुई थी।