‘महागठबंधन में उलटफेर होने वाला है’ के सवाल पर झुंझलाए JDU के मंत्री, बोले- ‘कहां से सर्टिफिकेट लाकर दें’

GridArt 20240120 102240506GridArt 20240120 102240506

बिहार में जिस तरह से सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि सिर्फ सूर्य ही मकर रेखा पर नहीं गया है बल्कि बहुत कुछ लाइनों का अतिक्रमण होना बाकी है. इस वक्त बिहार में चर्चा नीतीश के पलटने वाली राजनीति की भी है. हालांकि जेडीयू की ओर से दावा किया जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. लालू यादव और तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की तो हलचल शुरू हो गई।

महागठबंधन में उलटफेर होने वाला है?

इसी घटना क्रम को देखते हुए इधर बीजेपी ने अचानक बीजेपी विधान मंडल की बैठक बुलाई है. इस घटना ने भी सियासी फिजा के बदलने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी की बैठक को लेकर पूछने पर मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि इसके बारे में स्पष्ट जानकारी बीजेपी के लोग ही दे सकते हैं. वहीं नीतीश के साथ लालू-तेजस्वी की मुलाकत पर जेडीयू ने कहा है कि इसमें कोई नया नहीं है. सरकार में पार्टनर होने के नाते आना-जाना, मिलना-मिलाना लगा रहता है।

”इसमें नया कुछ नहीं है. सरकार में पार्टनर हैं. पहले भी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भी कई बार जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किए हैं. हम लोग मजबूती के साथ गठबंधन में आगे बढ़ रहे हैं.”- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

जेडीयू के मंत्री नीतीश-लालू मुलाकात पर क्या बोले ?

मंत्री अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि कहां से आपको सर्टिफिकेट लाकर दें कि सबकुछ ठीक चल रहा है. पिछले 1 महीने से मीडिया के लोग सरकार बना और गिरा रहे हैं. जबकि हकीकत ये है कि इसमें न तो मेरी कोई भूमिका है और न ही मेरी पार्टी की भूमिका है. हम लोग मजबूती के साथ गठबंधन में आगे बढ़ रहे हैं।

”आप लोगों को कहां से ला कर सर्टिफिकेट लाकर दें. एफिडेविट करा कर आप लोगों को दे दें क्या. सीट शेयरिंग को लेकर हम लोग लगातार कह रहे हैं कि इसमें देरी हो रही है. हमारे नेता तो लगातार कहते रहे हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो जाना चाहिए.”- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp