बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे कभी डराते धमकाते कभी थप्पड़ मारते तो कभी पिस्टल लहराते नजर आते हैं. विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. इस बार विधायक का वीडियो महिला कलाकार के साथ डांस करते हुए सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले भी विधायक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
होली मिलन समारोह थिरके विधायक
वैसे तो विधायक गोपाल मंडल को अक्सर विवादित बयान देते हुए देखा जाता है, लेकिन विधायक के सामने गाना बज रहा हो और उनके पैर न थिरके ऐसा मुमकिन नहीं है. मानों अंदर से उनका कलाकार जग जाता हो, हुआ भी कुछ ऐसा ही है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक गोपाल मंडल गानों के धुन में मग्न होकर महिला कलाकार के हाथ पकड़कर और कंधे पर हाथ रखकर डांस कर रहे हैं.
बता दें कि एनडीए के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को भागलपुर जिले के नवगछिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया था. इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले भी गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ही थे. गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा नवगछिया के एनडीए नेता ही शामिल थे.
विधायक ने महिला गायक के साथ लगाए ठुमके
होली मिलन समारोह का आगाज होते ही कार्यक्रम स्थल पर जमकर होली के गाने बजने लगे, जिनपर लोग थिरकने लगे. जब महिला गायक स्टेज पर पहुंची और गाने गाने लगी तो विधायक गोपाल मंडल भी स्टेज पर पहुंच गए. जिसके बाद वे महिला गायक का हाथ पकड़कर डांस करने लगे. विधायक को महिला गायक के कंधे पर हाथ रखकर कमर हिलाते हुए भी देखा जा सकता है.
यही नहीं, विधायक महिला कलाकार को हाथों में रुपये देने की बजाय उसके गाल पर रुपये लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.