अश्लील डबल मिनिंग गाने पर थिरके जदयू विधायक गोपाल मंडल

IMG 20250311 104123IMG 20250311 104123

भागलपुर : गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल आए दिन अपनी बातों और कार्यकलापों से चर्चा में रहते हैं। सोमवार की रात नवगछिया में आयोजित एक होली महोत्सव में विधायक के डांस करने और गाने का वीडियो खूब वायरल हुआ।

इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भोजपुरी और अंगिका गायक छैला बिहारी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दे रहे थे। इसी बीच उत्साहित होकर विधायक ने छैला से माइक लिया और एक ठेठ देहाती द्विअर्थी गाने का बोल सुनाया। सामने बैठी पब्लिक ने भी उनका साथ दिया। इस होली महोत्सव के कार्यक्रम में जिस तरह से विधायक के द्वारा नृत्य और गाने की चर्चा रही है। वहीं उनके गाए गीतों के बोल भी वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अश्लील और द्विअर्र्थी गीतों पर प्रतिबंध है तो प्रशासन को यहां भी संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp