जदयू विधायक गोपाल मंडल को मिला राज्य मंत्री का दर्जा ,भागलपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

IMG 20240912 WA0027

भागलपुर : बीते दिनों कैबिनेट बैठक में बिहार विधानसभा में सचेतक को राज्य मंत्री बनाये जाने की स्वीकृति मिली। इसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा मिला। आज राज्य मंत्री गोपाल मंडल भागलपुर पहुँचे जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत किया माला पहना , पटाखे फोड़कर व ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया।

जदयू नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में उन्होंने जदयू के सांसद अजय मंडल और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कई दफे भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं इसके बाद अब सचेतक और विधायक गोपाल मंडल को राज्यमंत्री के पद से नवाजा गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने राज्यमंत्री बनाया अच्छा लग रहा है बिहार के लिए शुभ संदेश है।

हम तो कहे उनको हमको एक साल के लिए भी कैबिनेट मंत्री बना दीजिए राज्यमंत्री बनाया गया है विभाग तो नहीं मिला है लेकिन रोक टोक हम कर ही सकते हैं, हम इसी में खुश हैं। यहां जेई , सुप्रिटेंडेंट , एसडीओ को खंगालेंगे , ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे। यही बोलते हैं तो वह कहते हैं कि बहुत बोलते है बड़बोलिया है सरकार के विरुद्ध हम नही बोलते हैं व्यवस्था लचर है इसलिए हम बोले। बता दें कि यह वही विधायक हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद के टिकट लेने को लेकर बेकरार थे, कहते थे की टिकटवा मेरे पॉकेट में ही है और मंत्री बनाने की बात पर करते थे कि हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे, अब राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद इनके सूर बदल गए हैं और कहते हैं कि हम इसी में खुश हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts