गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जीरोमाइल निवासी लालबहादुर सिंह की पत्नी माधुरी सिंह ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेजा है। इसमें कहा गया है कि है विधायक मेरी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
पिछले वर्ष दिसंबर में इसी जमीन पर कब्जे को लेकर लालबहादुर सिंह और विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष कुमार तथा उनके सहयोगियों के बीच झड़प हुई थी। आशीष कुमार के समर्थकों ने गोलीबारी की थी। जिसमें लालबहादुर सिंह के बेटे के दोस्त को गोली लगी थी। इसी जमीन पर विधायक पर दोबारा निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। लालबहादुर सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन से जमीन पर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। आवेदन की कॉपी डीएम, एसएसपी और बरारी थाने की पुलिस को भी भेजी गई है।