Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने PM मोदी को पहचानने से किया इंकार, कहा- मोदी जी दानव की तरह डकारते हैं

ByKumar Aditya

जनवरी 20, 2024
GridArt 20240120 154641085 scaled

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहिते विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो नाम भी नहीं सुना है, वह नरेंद्र मोदी को पहचानने से भी इंकार कर दिए हैं….चौकिये नहीं…यह बातें मीडिया के हवाले नहीं की जा रही है ….यह बातें गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल खुद बयान में कहते दिख रहे हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी कहां से आए हैं हमें नहीं पता ….उनका नाम भी मैं नहीं सुना हूँ… कुछ दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को भी नहीं पहचानते थे अब तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहचानने से इनकार कर दिया है … इतना ही नहीं ….उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अडीयल तरीके से बात करते हैं , दानव के तरह डकारते हैं, अरे भाई अगर आप नरेंद्र मोदी को नहीं पहचानते तो उनके बारे में इतनी बातें कैसे जानते हैं?

वहीं दूसरी ओर उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में बताया कि वह काफी मीठे शब्दों का प्रयोग करते हैं और वह अपने मन की बातों को सरलता से जनता के बीच रखते हैं लेकिन मोदी जी स्क्रीन पर रखे शीशे को देखकर पढ़ते हैं …वह सिर्फ अपने चक्कर में लगे हुए हैं …अडानी अंबानी से काम नहीं चलने वाला है.

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी में सटते हैं तो नीतीस कुमार का वजूद खत्म हो जाएगा, वहीँ विधायक गोपाल मंडल ने कहा बड़े भाई लालू यादव छोटे भाई नीतीश कुमार और भतीजा तेजस्वी चुंबक की तरह सटे हुए हैं उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता….सीट शेयरिंग भी 24 जनवरी के बाद हो जाएगा …हमलोग अभी कर्पूरी जयंती में लगे हुए हैं