Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बताया नीतीश क्यों नहीं उठा रहे लालू यादव का फोन? किया बड़ा खुलासा

ByKumar Aditya

जनवरी 27, 2024
GridArt 20240127 153207011 scaled

बिहार की सियासी हलचल(Bihar Politics) से बड़ी खबर आई है. दरअसल, कल शाम को लालू यादव (Lalu Yadav) का फोन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नहीं उठाया था. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव ने 5 बार नीतीश कुमार को फोन मिलाया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था. अब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने खुलासा किया है कि नीतीश कुमार ने आखिर क्यों लालू यादव का फोन नहीं उठाया? नीतीश कुमार क्यों कोई जवाब नहीं दे रहे हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं.

लालू का फोन क्यों नहीं उठा रहे नीतीश?

भागलपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि नीतीश कुमार इसलिए फोन नहीं उठा रहे क्योंकि अगर फोन पर लालू यादव ने अपशब्द कहे तो क्या होगा? इसके साथ ही सीएम हाउस के पास अणे मार्ग की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है क्योंकि लालू यादव लठैत को भेज देंगे. अणे मार्ग पर तोड़फोड़ करवा देंगे. नीतीश को इस बात का डर है.

क्यों बढ़ाई गई सीएम हाउस की सुरक्षा?

बता दें कि बिहार में जहां एक तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं सीएम आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के अंदर कुर्मी से ज्यादा मजबूत तो आरजेडी है. अगर एक हजार आदमी अणे मार्ग पर आ गए तो क्या नीतीश कुमार सुरक्षित रह पाएंगे. उनको राजभवन जाने ही नहीं दिया जाएगा. इसलिए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

नीतीश को सता रहा कौन सा डर?

विधायक गोपाल मंडल ने ये भी दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डर है क्योंकि वो भले आदमी हैं. लालू यादव अगर हजार लठैत को उनके आवास भेज दें तो अणे मार्ग की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. वहीं, लालू यादव का फोन नहीं उठाए जाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि वह फोन क्यों उठाएंगे, जब बात इधर बीजेपी से बन गई है. लालू फोन लगा रहे हैं और फोन पर ही कुछ अपमानजनक कह दिया तो इससे बेइज्जती होगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading