जदयू की प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक सत्यापन समीक्षा बैठक नवगछिया के खगड़ा पंचायत में और नगर परिषद नवगछिया की बैठक आनंद कृष्ण विवाह भवन स्टेशन रोड नवगछिया में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, गोपालपुर विस प्रभारी संतोष सहनी और जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड एवं नगर कमेटी को सशक्त और सत्यापित करने के लिए रखा गया था। बैठक में गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता रीढ़ की तरह काम करती है। कहा कि आगामी 2025 की विधानसभा चुनाव में आप सभी एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाएं ताकि 2025 के विस चुनाव में 225 सीट को पूरा कर सके। उधर, सुल्तानगंज में जदयू की बैठक गुरुवार को विधायक आवास पर आयोजित की गई हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड़ जदयू अध्यक्ष सह मुखिया सदानंद कुमार ने किया।