बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान इस बार औरंगजेब का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच अब जेडीयू के विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान देने वालों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
दरअसल, मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। अब। इस मुद्दे पर बिहार में भी सियासी घमासान मच गया है। जदयू में भी उनके बयान पर दो फाड़ हो गया है। जहां जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को बेहतरीन शासक बताया तो अब उन्हीं के पार्टी में एमएलए डॉ संजीव ने कहा, “औरंगजेब का कोई महिमा मंडन करे ये बहुत गलत बात है
परवत्ता विधायक ने कहा कि औरंगजेब बेहद क्रूर शासक था। अगर आज के जमाने में औरंगजेब होता तो भारत सरकार उसको फांसी की सजा देती। वह हिंदू विरोधी था। जो भी व्यक्ति उस क्रूर शासक की तारीफ करे उसको पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए। कोई अनवर रहे हम उसका खुलकर विरोध करते हैं। उनसे हिंदुओं को मरवाया था। औरंगजेब के नाम पर जो शहर है उसको बदल देना चाहिए।”
इधर, भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बेचौल ने भी सीएम नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को पटना जिले के बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर कर देना चाहिए। यह नाम कहीं से भी उचित नहीं लगता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.