JDUNationalPolitics

पहली बार केंद्रीय मंत्री बने जेडीयू सांसद ललन सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Google news

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुंगेर से नवनिर्वाचित जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ललन सिंह को नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तीसरी बार मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह सांसद निर्वाचित हुए हैं। जेडीयू को इस बार मोदी कैबिनेट में दो मंत्री पद मिले हैं। जिसमें एक पर ललन सिंह और दूसरे मंत्री पद पर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर शपथ लेंगे।

बता दें कि केंद्र में पिछली एनडीए सरकार में ललन सिंह मंत्री बनते बनते रह गए थे। सरकार में दो मंत्री पद की मांग पूरी नहीं होने पर जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में खटास आ गई थी और जेडीयू एनडीए का साथ छोड़ दिया था। अब एक बार फिर जेडीयू एनडीए के साथ हैं और आज उनकी केंद्र में मंत्री बनने की ईच्छा पूरी हो गई।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण