भागलपुर में जेडीयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भद्दी-भद्दी गालियां भी दी

8aa3ab5b c413 49de b5d0 1b2bdce323fb8aa3ab5b c413 49de b5d0 1b2bdce323fb

जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी आज भागलपुर हवाई अड्डा पर देखने को मिली। जहां न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की उन्होंने जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। जेडीयू सांसद की गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले को लेकर विपक्ष हमलावर है। जेडीयू सांसद की इस करतूत पर विपक्ष का कहना है कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।

दो पत्रकारों की पिटाई किये जाने का मामला भागलपुर हवाई अड्डा का है। जहां बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी की जा रही थी। तभी न्यूज कवरेज करने आए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित भागलपुर के जेडीयू सांसद की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। सांसद की बोर्ड लगी गाड़ी उस वक्त हवाई अड्डा में प्रवेश कर रही थी। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।

जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर हवाई अड्डा से बाहर जैसे ही निकले वीडियो बनाते पत्रकारों को देखकर वो भड़क गये और दौड़ा-दौड़ाकर दोनों पत्रकारों की पिटाई करने लगे और इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी। दोनों पत्रकारों को जेडीयू सांसद अजय मंडल ने इतनी पीटा कि वो अधमरा हो गये। पत्रकारों की बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के बाद जेडीयू सांसद वहां से चले गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों पत्रकारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

इस घटना से अन्य पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है और भागलपुर के दबंग सांसद अजय मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है। आरजेडी ने इसे लेकर जोरदार हमला बोला है। कहा है कि बिहार में गुंडों की सरकार है। जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी से पूछिये वो मौनी बाबा बने हुए हैं। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।

whatsapp