Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा : I.N.D.I.A गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 21, 2023 #Bihar News, #JDU, #Lalan singh, #The voice of Bihar
GridArt 20231221 104754483 jpg

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर दो टूक बयान दिया है और कहा है कि कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के अंत तक नीतीश कुमार मौजूद थे।

इसके साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इजाजत लेकर ही हमलोग आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में ही ये तय हो गया था कि एक-दो लोग ही मीडिया को ब्रीफ करेंगे लिहाजा इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है। ये मनगढ़ंत कहानी है।

वहीं, जेडीयू के 14 सांसदों की नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में हुई बड़ी बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि दरअसल, नीतीश कुमार दिल्ली में थे लिहाजा पार्टी के सांसद उनसे मिलना चाहते थे। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है।