जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर दो टूक बयान दिया है और कहा है कि कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के अंत तक नीतीश कुमार मौजूद थे।
इसके साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इजाजत लेकर ही हमलोग आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में ही ये तय हो गया था कि एक-दो लोग ही मीडिया को ब्रीफ करेंगे लिहाजा इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है। ये मनगढ़ंत कहानी है।
वहीं, जेडीयू के 14 सांसदों की नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में हुई बड़ी बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि दरअसल, नीतीश कुमार दिल्ली में थे लिहाजा पार्टी के सांसद उनसे मिलना चाहते थे। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है।