आग लगाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे, JDU-RJD ने खेला अंतिम दांव, जातीय गणना रिपोर्ट पर बोले प्रशांत किशोर
पटना: जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इसके बाद राजद और जदयू नेता अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं. दूसरी ओर विपक्ष की ओर से इस रिपोर्ट को गलत बताया जा रहा है. इधर, प्रशांत किशोर ने इसे चुनावी माहौल बताया. उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी का यह अंतिम दांंव है और यह लोग आग लगाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार भी निशाना साधा।
जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने बताया कि इनलोगों को समाज की बेहतरी से कोई लेना देना नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के नाम पर अंतिम दाव खेले हैं, जिसके माध्यम से एक बार फिर से किसी तरह सीएम बन जाए. चुनावी नैया पर कराने के लिए यह किया गया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने वाले को समाज की बेहतरी से लेना-देना नहीं है. ये तो एक अंतिम दाव खेले हैं कि समाज को जाति में बांटकर किसी तरह एक बार चुनाव की नैया पार लगा लिया जाए. नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के नाम पर फिर से सीएम बनना चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के इस सर्वे को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 18 साल से सत्ता में हैं. तो इन 18 साल में यह काम क्यों नहीं कराया गया. आज इसकी जरूरत क्यों पड़ गई. प्रशांत ने कहा कि बिहार में गरीबी तो आंख से दिखती है. गांव और पंचायत में देखने पर साफ साफ पता चलता है, तो इसमें सुधार क्यों नहीं किया गया? सरकार के पास दलित, मुस्लमान और गरीबों की रिपोर्ट पहले से है तो इसमें सुधार क्यों नहीं किया गया?
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.