Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महादलित महिला की पिटाई मामले में जदयू अनुसुचित जिला अध्यक्ष महेश दास ने की मुलाकात

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2023 #Bhagalpur JDU, #JDU
20231106 175930

पुलिस के द्वारा महादलित महिला की पिटाई पर जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने की मुलाकात

महादलित परिवार के लोगों पर पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज करने पर जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने मुलाकात करते हुए न्याय दिलाने की बात कही

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के समिप एन. एच 80 के किनारे विर्गत तीन दिन पुर्व महादलित परिवार के महिला बिजली देवी के यहाँ पुलिस के द्वारा छापेमारी करने पर पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा हमला होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई ग्रामीणों पर प्राथमिक दर्ज होने पर एंव झुठे आरोप में शराब कारोबारी महिलाओं को बेरहमी से पिटाई करने पर जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास को सुचना मिलने पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिडित बिजली देवी महादलित परिवार एंव ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए घटना कि जानकारी ली।

इस दौरान जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने बताया कि पुलिस के द्वारा महादलित परिवार बिजली देवी को बेरहमी से पिटाई नहीं करनी चाहिए अगर ऐसी बात थी तो महिला पुलिस बल को साथ में रखकर महादलित महिला को पकडना चाहिए। पुलिस ने बेगुनाह ग्रामीणों पर प्राथमिक दर्ज करना यह तो अबैध तरह से कानुन को हाथ में लेना है।

शराब कारोबारी से अबैध 50 हजार रुपये वसुली की मांग पुलिस द्वारा करना और जमीन की मांग करना इस बात की जानकारी वरिय पदाधिकारी डीएसपी, एसएसपी, डीजीपी, मुख्यमंत्री तक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेगे।

हमारी सरकार में बेगुनाह को कोई सजा नहीं होती है। जो गुनहगार होगें उसको कड़ी सजा जरूर मिलेगी की बात कही। इस दौरान जदयू कार्यकर्ता एंव महादलित परिवार मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *