जेडीयू ने शेयर किया एक और कार्टून, BJP पर पलटवार, कहा- ‘आगाज आपने किया अंजाम…’
बिहार में पोस्टर वार आपने सुना होगा लेकिन इन दिनों कार्टून वार शुरू हो गया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने एक बार फिर कार्टून शेयर करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया. ‘प्रमाण’ देते हुए कहा कि हिम्मत है तो नकारो. यह भी कहा कि आगाज आपने (बीजेपी) किया है तो अंजाम तक हम ले जाएंगे।
दरअसल, नीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे की पत्रिका ‘अग्रणी’ का हवाला देते हुए वीर सावरकर पर आरोप लगाए हैं. गुरुवार की सुबह नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) से कार्टून पोस्ट करते हुए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सुशील कुमार मोदी समेत कई नेताओं को टैग किया है. इसके अलावा उन्होंने bjp4india और bjp4bihar को भी टैग किया है।
नीरज कुमार ने एक्स पर लिखा है, “आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो. प्रमाण :- “अग्रणी” पत्रिका, वर्ष- 1945 संपादक- नाथूराम गोडसे वित्त पोषक- सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राजगोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.