JDU प्रवक्ता ने तेजस्वी को आंखों की जांच और 4 सीट पर ही आभार जताने की दी सलाह, वजह जानें

GridArt 20231102 135010708

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं. बिहार में विकास ठप होने और कानून व्यवस्था खत्म होने की बात करते रहते हैं. नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है, यह बयान भी दे रहे हैं. तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज ने कहा सच दिखाई दे रहा है. चरवाहा विद्यालय में बीज का उत्पादन हो रहा है और आईजीआईएमएस में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख का अस्पताल बन गया. तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को आंखों की जांच करने की बात कही।

“जिनको दिखायी नहीं पड़ रहा है मरीन ड्राइव, अटल पथ और जेपी सेतु, इसीलिए हम लोगों ने पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए रास्ता बना दिये हैं. जल्दी पहुंच जाएंगे और आईजीएमएस में आधुनिक मशीन लगाई गई है, राजनीतिक विरोधी भी जाकर 5 में इलाज करा सकते हैं. एम्स भी उसकी रिपोर्ट को मानेगा.”- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

शराबबंदी कानून की आड़ में पीके पर हमलाः तेजस्वी यादव के साथ प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार की कार्य क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की शराबबंदी वाले बयान से घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर चाहते हैं कि बिहार में जल्द से जल्द शराब बिक्री शुरू हो. उन्होंने प्रशांत किशोर को चैलेंज किया कि किसी महिला महाविद्यालय जाकर इस बात को कहें तब पता चल जाएगा. बिहार की बेटियां उन्हें खदेड़ देंगी. नीरज कुमार का कहना था कि शराबबंदी कानून से बिहार की महिलाएं खुश हैं।

चार सीट पर ही जताएंगे आभारः तेजस्वी की आभार यात्रा पर नीरज कुमार ने कहा तेजस्वी यादव केवल 4 सीट पर ही ना आभार व्यक्त करेंगे. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी के चार सांसद चुने गये हैं. अति पिछड़ा को दो ही सीट दिए जाने पर तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. बीमा भारती के चुनाव हारने का ठीकरा भी तेजस्वी यादव पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि राजद ने अति पिछड़ा के साथ अन्याय किया है. नीरज ने तेजस्वी की संपत्ति पर भी तंज कसते हुए कहा कि आभार यात्रा पर लोगों को बताएं कि उन्हें पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर, मुजफ्फरपुर में 25 बीघा और गोपालगंज में 9 बीघा जमीन है. जबकि, उनकी पैतृक जमीन मात्र एक बीघा थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts