भागलपुर। शुक्रवार को देर शाम किसान सम्मान जनसभा कि तैयारी देखने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी भागलपुर पहुंचे। जिला अतिथिगृह में जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार किसानों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना को एक उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पहलू है, जबकि सरकार की अनेक योजनाएं किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कार्यरत हैं। मौके पर कहकशां परवीन, शुभानंद मुकेश, संजय राम, सूड्डू साई, अर्पणा कुमारी आद मौजूद थीं।