पटना/नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा और जदयू साथ मिलकर लड़ेंगे। जदयू केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसकी घोषणा की। साथ ही नेताओं ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का प्रेम दिखावा है।
संजय कुमार झा ने कहा कि मैं ही नहीं, अब ये पूरी दिल्ली मानती है कि राजनीति को बदलने के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है। दिल्ली के हालात बदतर हैं। दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लाखों साथी रहते हैं। दिल्ली को बनाने में, बढ़ाने में और चलाने में हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है। केजरीवाल ने इन्हें खूब ठगा है। प्रेस वार्ता में एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें केजरीवाल यह बोलते हुए दिख रहे हैं कि बिहार का आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आता है और यहां के अस्पताल में पांच-सात लाख रुपये का फ्री इलाज कराकर चला जाता है। इस संबंध में ललन सिंह ने कहा कि सोचिए, केजरीवाल जी की ये कैसी मानसिकता है। ये पैसे सरकार के हैं ना कि केजरीवाल के। इस सोच के पीछे केजरीवाल की बिहार के लोगों के प्रति नफरत साफ दिखती है।