Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज से होगा जदयू का कार्यकर्ता समागम

ByKumar Aditya

सितम्बर 27, 2024
JDU jpg

मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता समागम होगा। इसकी शुरुआत 27 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले से होगी और 20 जनवरी 2025 को नालंदा में समाप्त होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिलों के कार्यकर्त समागम में मुख्य अतिथि होंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर मनीष वर्मा 27 को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। यहां एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद मनीष वर्मा सभी विस क्षेत्रों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मनीष वर्मा के इस यात्रा से पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर समाजसेवी अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत और सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं।

29 सितंबर को मनीष वर्मा मुजफ्फरपुर से सीवान रवाना होंगे, जहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।