इसके बावजूद नीतीश के नेता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए. नवादा में जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव आगामी चुनाव लड़ेंगे.
पति-पत्नी दोनों लड़ेंगे चुनाव: दरअसल, नवादा केप्रसाद बीघा में आयोजित एक बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जेडीयू पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी से टिकट मिलने पर उसी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.
गोविंदपुर से चुनाव लड़ेंगी पूर्णिमा यादव: पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने भी गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्थन मिले या न मिले, वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. बैठक में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग मौजूद हुए.
“टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. इससे पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं.” -कौशल यादव, पूर्व विधायक, जदयू
लोगों की समस्याओं को सुलझाएंगे: वहीं कौशल यादव ने अपने विधायक काल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए काम जनता के सामने हैं. उन्होंने जनहित में काम करने और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने का संकल्प दोहराया है.
राजनीति गलियारे में खलबली: दोनों नेता प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब राजनीति गलियारे में खलबली भी मच गई है. अगर दोनों नेता चुनाव मैदान में आते हैं तो कई पार्टियों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.