जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है कि लोकसभा चुनाव में उनको जो नंबर आया है, उनका उतना ही प्रभाव जनता में है। राजद का नंबर अब आगे नहीं बढ़ेगा। तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि घूमने के लिए हर पार्टी स्वतंत्र है, पर उनका कोई प्रभाव जनता में नहीं है। श्री झा सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय परिसर में पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोप पर पलटवार किया कि बिहार में अपराध बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के आंकड़े तो साफ कह रहे हैं कि बिहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। मगर सबसे बड़ी बात है कि सुशासन की यह पहचान होती है कि अगर अपराध होता है तो अपराधी कानून के हवाले होते हैं। बिहार में अपराध होता है तो तीन दिनों के अंदर उद्भेदन कर असली अपराधी पकड़े जाते हैं। दरअसल तेजस्वी यादव को सुशासन दिख नहीं रहा।
2025 में बिहार में बनेगी मजबूत सरकार
ऊर्जा मंत्री जदयू प्रदेश कार्यालय परिसर में पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने मजाक में यह बात कही थी कि मैं जदयू में नहीं हूं। मेरी किसी बात को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बिहार में बनेगी। मालूम हो कि जदयू की बैठक में जाने के दौरान मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं जदयू में नहीं हूं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के एक वरीय पदाधिकारी से यह भी कहा कि मुझे क्यों बुलाया है?