महाराष्ट्र की घटना पर जदयू के नीरज कुमार खूब बोले- बीजेपी का वाशिंग मशीन चालू हो गया है….

GridArt 20230703 163313872

महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नीरज ने कहा कि आजादी का तथाकथित अमृत महोत्सव मनाने वाले ने लोकतंत्र की काला गाथा लिखी. सहयोगी पार्टी का वजूद खत्म करना इनकी (बीजेपी) राजनीति का डीएनए है. पहले शिवसेना के साथ व्यवहार किया. अब एनसीपी के साथ किया।

नीरज कुमार ने कहा कि जिन पर आरोप लगा, जिनको शामिल कराया है उन पर ईडी का मामला चल रहा है. 158 करोड़ की हेराफेरी का आरोप हाल ही में लगा है. नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को शामिल कराने का जो राजनीतिक कुचक्र किया गया है यह पुष्टि करता है पहले धमकाओं संस्थाओं के माध्यम से और फिर शामिल कराओ. सब लोगों को वाशिंग मशीन में धो दिया गया अब तो सब राष्ट्रवादी हो गए।

आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले राजनेता है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कुचक्र को पहले भांप लिया. 45 एमएलए की पार्टी ने नाको दम करके रख दिया है. देश के अंदर में विधायकों तोड़ेंगे. संस्थाओं का इस्तेमाल करोगे. लेकिन लोकतंत्र के आत्मा पर चोट करोगे तो देश की विपक्षी पार्टियों की गोलबंदी का जो असर है उसका आपके हर कुचक्र पर असर पड़ेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.