सीट शेयरिंग को लेकर JDU का खुला एलान: 16 सीट से कम का कोई सवाल नहीं, कांग्रेस अपनी बात RJD से करे, हमें उससे कोई मतलब नहीं

GridArt 20240105 170830926

इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के महागठबंधन या I.N.D.I.A गठबंधन में घमासान बढ़ने की संभावना दिखने लगी है. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया. जेडीयू ने कहा है-हमारे 16 सीटिंग सांसद हैं, इससे कम सीट मंजूर नहीं बल्कि इससे ज्यादा सीटें चाहिये. जेडीयू ने ये भी क्लीयर किया है कि कांग्रेस औऱ लेफ्ट पार्टी अपनी सीटों को लेकर राजद से बात करें. सीट शेयरिंग पर जेडीयू की बात सिर्फ राजद से होगी।

जेडीयू की दो टूक

लोकसभा में सीट शेयरिंग पर जेडीयू के स्टैंड को आज नीतीश के खास माने जाने वाले मंत्री संजय झा ने स्पष्ट किया. पटना में मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत सिर्फ राजद से होगी. कांग्रेस या लेफ्ट पार्टियों को अगर सीट शेयरिंग पर बात करनी है तो वे राजद से बात करें. जब उनकी बातचीत फाइनल हो जायेगी तो हमारी बातचीत राजद से होगी।

संजय झा ने कहा कि फिलहाल जेडीयू के 16 लोकसभा सांसद हैं. इससे कम सीटों पर लड़ने की बात कहां उठती है. संजय झा ने इशारों में कहा कि जेडीयू की दावेदारी 16 सीटों से ज्यादा पर है. उन्होंने कहा कि जब राजद से बात होगी तो सीट को लेकर जेडीयू की दावेदारी की चर्चा होगी. फिलहाल बात नहीं हुई है।

सीट शेयरिंग में देर हुई

मंत्री संजय झा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग में लगातार देर हो रही है. नीतीश कुमार ने जब विपक्षी एकता की नींव रखी थी, तभी से वे कह रहे हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग कर लिया जाये. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो कहा था कि अक्टूबर 2023 से पहले सीट शेयरिंग कर लिया जाये और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन से विपक्षी पार्टियों का साझा अभियान शुरू हो जाये. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

संजय झा ने कहा कि 19 दिसंबर को हुई I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठक में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि जनवरी तक सीट शेयरिंग फाइनल कर लिया जाये और उसके बाद चुनाव अभियान शुरू कर दिया जाये. लेकिन अब तक बातचीत आगे नहीं बढ़ी है।

मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनने की खबरों को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि जेडीयू औऱ नीतीश कुमार शुरू से ही साफ-साफ कहते रहे हैं कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है. वे चाहते हैं कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.