Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फतेह बहादुर के विवादित बयान पर जेडीयू का तंज, नीरज कुमार बोले- ‘उनको नाम रखना चाहिए कायर…’

GridArt 20240102 133001141 jpg

आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह के बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस पर जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह का नाम के विपरीत आचरण है उनको नाम रखना चाहिए कायर बहादुर सिंह उनको तो सभी को कहना चाहिए की जो कोई भी धर्म में विश्वास रखता हो वो हमारे यहां न आए।

नीरज कुमार ने कहा कि कायर बहादुर सिंह को कहना चाहिए कि जो कोई भी धर्म में आस्था रखता हो वह हमको वोट ना दे तो उनको पता चल जाएगा. कायर बहादुर सिंह से कुछ लेना देना नहीं है।

वहीं आरजेडी नेता ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. मै अपने बहुजन भाइयों को न्याय दिलाना चाहता हूं. हमको मनुस्मृति और रामचरितमानस में भी शूद्र कहा जाता है हम हिंदू नहीं है हम शूद्र हैं. जो राम मंदिर बन रहा है गलत है उसकी बदले वहां पर यूनिवर्सिटी और फैक्ट्री बनानी चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिले. मै अपने बहुजन भाइयों के हाथ में कलम देना चाहता हूं न कि धर्म का झंडा देना चाहता हूं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading