ExamsNationalTrending

JEE मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था।11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

एनटीए ने जेईई मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी की है. बस कुछ ही देर में जेईई मेन के परिणाम का ऐलान हो वाला है. आप JEE Main final answer key 2024 pdf खबर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था. 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. पहले सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के कई परीक्षा केंद्र पर रखी गई थी।

रिजल्ट के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार जेईई मेन 2024 परिणामोंं को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकता है. इसके साथ अपने परिणाम को चेक करने को लेकर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर क्या मिलेगा 

जेईई मेन की परीक्षा का हर सही आंसर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिल पाते हैं. वहीं गलत आंसर देने पर  एक अंक काट लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा में 180 अंक मिलने का अर्थ करीब 99 पर्सेंटाइल है. इसे जेईई परीक्षा में काफी बेहतर स्कोर माना जाता है. 99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर उम्मीदवार को एनआईटी, आईआईआईटीएस, आईआईईएसटी शिबपुर और जीएफटीआईएस में दाखिला मिल जाता है।

जनरल को लेकर कटऑफ 90 तय 

एनटीए जेईई मेन 2024 कटऑफ सत्र 1 रिजल्ट के साथ जारी करने वाला है. यहां पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 90 है. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 80, ओबीसी-एनसीएल लिए 76, एससी कैटेगरी के लिए 56 और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 47 रखा गया है. कटऑफ के नियमों की बात की जाए तो परीक्षा में डिफिकल्टी लेवल, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीट का आधार, इसके साथ रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या के साथ उम्मीदवारों के वर्ग पर भी निर्भर करने वाला है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास