जेईई एडवांस 18 मई को दो पालियों में होगी परीक्षा

jee neet 1678609176064 1678609176327 1678609176327

पटना। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई 2025, रविवार को होगा। इसकी घोषणा सोमवार को आईआईटी कानपुर द्वारा जारी कर दी गई। परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पाली 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।

जेईई-एडवांस 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 छात्र शामिल हुए थे। इस वर्ष यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख छात्रों को एडवांस के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।

रोटेशन से मिलती है जिम्मेदारी 

भौतिकी के शिक्षक सह जेईई एडवांस परीक्षा विशेषज्ञ सह मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है, वहीं जेईई-एडवांस के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.