पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। इसकी अधिकारिक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।
जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित होगी। पेपर 1 (बीई-बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीफार्मा) शामिल हैं। पेपर 1 का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगा। पेपर 2 केवल 30 जनवरी को होगा। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा की तिथि के साथ पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। पहले शिफ्ट की परीक्षा नौ बजे से 12 तक होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। आवेदकों को परीक्षा केंद्र पर अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड और एक वैध फोटोयुक्त आईडी प्रूफ ले जाना होगा। वहीं जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में होगा।
नीट-यूजी में सुधार को सभी सिफारिशें लागू होंगी
नई दिल्ली। नीट-यूजी के आयोजन में सुधार के लिए विशेषज्ञों की समिति की सभी सिफारिशों को लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। सरकार की ओर से सॉलिसिटर ने जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि समिति ने रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।