जीवन जागृति सोसाइटी ने दिल्ली में सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन, देशभर से 561 विभूतियों का हुआ चयन

आपदा फरिश्ता राष्ट्रीय सम्मान 1024x576 1

अंतर्राष्ट्रीय आपदा अवशमन दिवस के अवसर पर जीवन जागृति सोसाइटी , भागलपुर बिहार के द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में लोकनायक जयप्रकाश नारायण आपदा फरिश्ता राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो संकट में फंसे व्यक्ति को देखकर फोटो और वीडियो नहीं बनाते हैं बल्कि अपने गंतव्य को भूल कर अपने स्वयं के प्राणों के संकट को भूलकर अंजान व्यक्तियों की मदद करते है।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया की जीवन जागृत सोसायटी दुर्घटना पर काम करती है। विभिन्न माध्यमों से सैंकड़ों लोगों की जान बचा चुकी है। देश भर से कुल 561 महान विभूतियों का चयन किया गया, लेकिन जिसमें से केवल सर्वश्रेष्ठ 61 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रुप से कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया बुलाकर आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। शेष 500 लोगों को सम्मान उनको स्थानीय स्तर पर विधायक या अन्य प्रतिष्ठित लोगों के हाथों दिया जाएगा।

यह सम्मान पांच कैटेगरी में दिया गया जिसमे सड़क दुर्घटना में बचाव ब सहायता ,आग से बचाव ,डूबने से बचाव ,सर्पदंश से बचाव एवं सीपीआर देकर जान बचाना। विशेष अतिथि के रूप में विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त मेजर जनरल अनुज माथुर, भाजपा महिला मोर्चा से प्रीति चंद्रा राय, प्रतिष्ठित नए सासंद भवन के शिल्पकार श्री नरेश कुमावत, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से बबलू कुमार पंडित, यूनाइटेड नेशन्स के अधिकारी श्री श्रीद खुशारीया एवं साथ ही कई सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं समाज के लिए जीने वाले कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी प्रतिभागियों की हौसलाफ़जाही के लिए इस अनूठे समारोह में मौजूद रहे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.