जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक मॉल कर्मी के मौत के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों ने मॉल में घुसकर गार्ड समेत कई कर्मियों की पिटाई कर दी और बाद में शव के साथ पटना-गया रोड एनएच-83 को जाम कर हंगामा करने लगे. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिल गंज स्थित V2 मॉल के पास की घटना है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. वहीं इस सड़क जाम से हाइवे पर छोटे बड़े बहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि 10-12 दिन पहले से V2 मॉल में काम कर रहे है. आज उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद मॉल संचालक ने परिजनों को सूचना भी नहीं दिया और उनकी पोस्टमार्टम करा दिया.