Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

देहरादून में पुलिस हेडक्वॉर्टर के करीब 15-20 करोड़ रुपए के गहने हुई लूट; रिलायंस ज्वैलर्स को अपराधियों ने बनाया निशाना

ByRajkumar Raju

नवम्बर 10, 2023
PhotoCollage 20231110 090640925 scaled

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को बेहद चौंकाने वाली घटना हुई। यहां पुलिस हेडक्वॉर्टर के करीब 15-20 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए गए। ग्राहक बनकर शोरूम में पहुंचे अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक व्यस्त राजपुर रोड पर स्थि रिलायंस ज्वेल्स जूलरी स्टोर में घुसे। उन्होंने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए उन्हें सारे गहने बैग में भरने को कहा। भागने से पहले उन्होंने ग्राहकों और कर्मचारियों का हाथ पीछे करके बांध दिया। उन्हें धमकी दी कि आधे घंटे तक बाहर ना निकलें। सभी को स्टोर में बने एक किचन में बंद कर दिया गया।

यह चौंकाने वाली घटना ऐसे समय पर हुई है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति की वजह से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। राष्ट्रपति ने 23वें उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया, जो पुलिस लाइंस में आयोजित हुआ था। स्टोर मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धराओं में केस दर्ज किया है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है।

देहरादून के एएसपी अजय सिंह ने कहा, ‘हमने लुटेरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई है। केस को सॉल्व करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि स्टोर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है। एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार ने कहा, ‘चार आरोपी शोरू में घुसे थे। यह साफ नहीं है कि क्या उनका कोई साथी बाहर भी था। बाहर कोई वाहन नहीं लगाया गया था। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती आकलन के मुताबिक 15-20 करोड़ रुपए मूल्य के गहने ले गए हैं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *