Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : आभूषण दुकान में शटर काटकर चोरी, तीन धराए

ByKumar Aditya

नवम्बर 13, 2024
Bgpnwa scaled

भागलपुर। गोराडीह थाना क्षेत्र के विनरौध चौक पर एक आभूषण दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। हालांकि ग्रामीणों ने तीन चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो चोर जेवरात लेकर भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने एक पिकअप वैन को भी जब्त किया है। घटना सोमवार देर रात की है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे शटर तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी जग गए। इसके बाद आसपास के लोगों को भी फोन कर जगाया गया। जिसके बाद काफी लोग मौके पर जुट गए लोगों को देखते ही सभी चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर तीन चोर को पकड़ लिया। पकड़ा गए आरोपी बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर का भोला कुमार, रवि कुमार रजक और झारखंड गोड्डा के रौतारा का पांडव मौली शामिल है। जबकि भागे हुए दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गयी है। घटना को लेकर दुकान के मालिक प्रमोद कुमार सोनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सात भर सोने का और तीन किलो चांदी के विभिन्न जेवरातों की चोरी होने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *