शादी के दौरान 5 स्टार होटल से 1.45 करोड़ का गहना गायब, CCTV की मदद से नाबालिग चोर को कांवर यात्रा से दबोचा

GridArt 20230610 170714718GridArt 20230610 170714718

शादी समारोह हो या फिर कोई फंक्शन यदि आपके पास कीमती गहने और कैश है तो उस पर नजर रखनी चाहिए। क्योंकि जरा सी लापरवाही हुई नहीं कि आंख बंद डिब्बा गायब हो जाता है। सिकंदराबाद के एक बिजनेसमैन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। लेकिन वहां लगे सीसीटीवी ने बिजनेसमैन को भारी नुकसान से बचा लिया।

दरअसल तेलंगाना के सिकंदराबाद में रहने वाले बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के परिवार में शादी थी। जिसका पूरा कार्यक्रम जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में रखा गया था। तभी शादी समारोह के दौरान बैग में रखे 1 करोड़ 45 लाख का स्वर्ण आभूषण को किसी ने गायब कर दिया। कीमती गहना के अचानक गायब होने के बाद होटल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी को जब खंगाला तब उसमें एक नाबालिग अपने साथियों के साथ बैग लेकर भागता नजर आया। जिसके बाद जांच के लिए जयपुर पुलिस ने टीम बनाई। मामले की जांच में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि सीसीटीवी वाला नाबालिग लड़का कांवड़ा यात्रा में शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

वही उसके पास से चोरी हुए 1.45 करोड़ रुपये का कीमती गहना भी बरामद किया गया। आरोपी कड़िया गिरोह का सदस्य बताया जा रहा हैं। बता दें कि इस गिरोह के 25 सदस्यों को पुलिस ने छह महीने पहले गिरफ्तार किया था उस समय इनके पास से 4.37 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया था। कड़िया गिरोह जयपुर के अलावे अन्य राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। जयपुर के फाइव स्टार होटल से हुए 1 करोड़ 45 लाख के गहने को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बरामद कर लिया है और आरोपी नाबालिग सहित 3 चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

whatsapp