26 जनवरी 2024 के दिन कर्तव्य पथ पर परेड में दिखेगा पूर्णिया के बच्चों द्वारा मिथिला का लोक नृत्य झिझिया

हर साल देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में हर एक राज्य से कुछ ना कुछ झांकियां या यूं कहे तो नृत्य को शामिल किया जाता है. इस बार बिहार से मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया को शामिल किया गया है.

ताजा अपडेट के अनुसार अगले साल गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के कर्तव्य पथ पर पहली बार बिहार के पूर्णिया जिले से किलकारी के बच्चे लोक नृत्य झिझिया करते नजर आयेंगे. भारत सरकारके संस्कृति मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने के लिए पूर्णिया जिले से किलकारी के नृत्य दल के झिझिया नृत्य का चयन बिहार से किया गया है.

किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण ने बताया कि अभी लोक नृत्य झिझिया का दल कोलकाता प्रैक्टिस के लिए जायेगा. वहां से जनवरी के प्रथम सप्ताह में टीम दिल्‍ली के लिए रवाना होगी. यह पूर्णिया ही नहीं, बल्कि बिहार के लिए गौरव की बात है. झिझिया नृत्य बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र का पारंपरिक लोक नृत्य है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस नृत्य में लड़कियां

बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इस नृत्य में कुंवारी लड़कियां अपने सिर पर जलते दिए एवं छिद्र वाली घड़े को लेकर नाचती है. झिझिया नृत्य राजा चित्रसेन एवं उनकी रानी के प्रेम प्रसंगों पर आधारित है. इसकी प्रस्तुति बहुत ही कठिन होती है, परंतु किलकारी के बच्चों द्वारा अपने कठिन साधना से इसको आसान बनाया है. नृत्य दल में कुल दस सदस्य हैं

डीएम कुंदन कुमार ने किलकारी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता से पूर्णिया तथा बिहार का नाम होगा . इससे लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा . पूर्णिया के बच्चों को कर्तव्य पथ पर प्रतिनिधित्व करते देखना बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल होगा . जिला पदाधिकारी द्वारा किलकारी के टीम को बेहतरीन तैयारी के साथ कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया . जिला पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों के इस प्रदर्शन से अन्य बच्चों में भी जागरूकता आयेगी . जिला रकारी द्वारा किलकारी के झिझिया नृत्य दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्णिया तथा बिहार का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी है .

नृत्य दल को प्रधानमंत्री आवास में डिनर : नृत्य दल को प्रधानमंत्री आवास में डिनर भी कराया जायेगा. भूषण ने बताया कि नृत्य दल के सभी बच्चों को दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण भी कराया जायेगा. नृत्य दल में रिया डे, श्रेयांश्री घोष, श्रेया साधुखा, काजल देबनाथ, सुमिता घोष, सरस कुमारी, शिवानी, प्रीति डे, अजय कुमार मंडल तथा पंखुड़ी वर्मा शामिल हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp