मुंगेर में चल रहे तीन दिवसीय अंग महोत्सव के अंतिम दिन रविवार की शाम बॉलीवुड गायक सचेत और परंपरा की जोड़ी ने उपस्थित लोगों को जमकर अपने गीतों पर झुमाया। गायक सचेत और परंपरा को देखने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।
तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग कई कुर्सियों को इधर से उधर फेंकते हुए नजर आएक। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई युवक पर लाठी भी बरसाए।
बिहार के मुंगेर में अंग महोत्सव संपन्न हो गया है। अंतिम दिन बालीबुड के कलाकार साकेत टंडन और परंपरा टंडन ने मुंगेर बासियों को खूब नचाया। रात 10:30 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
जहां मुंगेर के आयुक्त और जिलाधिकारी ने बालीबुड कलाकारों को मुंगेर प्रस्तित चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। दरअसल, मुंगेर दिवस सह अंग महोत्सव दिनांक 15 दिसंबर से तीन दिवसीय की हुई थी।
शुरुआत जहां मुंगेर के पोलो मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का मंच बनाया गया था। वहीं दिनांक 16 तारीख को मुंगेर के लोकल कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर मुंगेर वासियों को अपनी प्रतिभा दिखाई।
17 दिसंबर रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन मुंगेर अंग महोत्सव का समापन हुआ। सचेत टंडन और परम्परा टंडन ने अपनी सुरीली आवाज से मुंगेर वालों का खूब मनोरंजन किया।