Jio का बड़ा तोहफा, 90 दिन तक ग्राहकों को हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

IMG 9224IMG 9224

देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। अपने 49 करोड़ ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर एक नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हम आपको जियो के ऐसे किफायती प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलता है।

महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल यूजर्स अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ अपना रुख दिखा रहे हैं। ग्राहकों के इसी इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स जोड़े हैं। जियो ने हाल ही में एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें सिम यूजर्स को 90 दिन तक कोई रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। इतना ही नहीं जियो इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा ऑफर कर रहा है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Jio का बेस्ट 5G प्लान

अगर आप जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो और कम दाम में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो आपको अपना नंबर 899 रुपये से रिचार्ज करना चाहिए। जियो ने इस प्रीपेड प्लान को बेस्ट 5G प्लान कहा है। इसमें ग्राहकों को 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जाती है जिसमें लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ आप एक बार में तीन महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं।

जियो ने दिया डेटा का धांसू ऑफर

रिलायंस जियो का यह प्लान जियो ट्रू 5G सर्विस ऑफर करता है। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है। रिलायंस जियो करोड़ों यूजर्स को इस प्लान में एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दे रहा है। इसके रेगुलर बेनिफिट्स की बात करें तो 90 दिन के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है यानी आप कुल 180GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इस डेटा ऑपर के अतिरिक्त आपको प्लान में 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। इस तरह प्लान में आपको कुल 200GB इंटरनेट डेटा मिल जाता है।

प्लान में मिलेंगे एडिशनल बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि इसमें आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है।

 

Related Post
Recent Posts
whatsapp