Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Jio का 2025 में 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, डेटा और ओटीटी लवर्स की हुई मौज

ByLuv Kush

जनवरी 4, 2025
IMG 9130

टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। देश में 49 करोड़ लोग जियो की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में ग्राहकों को प्लान चुनने में किसी तरह के समस्या न हो इसके लिए कंपनी ने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। इसमें आपको सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स मिल जाते हैं। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

रिलायंस जियो के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स हैं। हालांकि इसमें ग्राहकों को जो प्लान्स सबसे ज्यादा पसंद आते हैं वो 84 दिन तक चलने वाले प्लान्स है। जियो की लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स भी मिलते हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ साथ फ्री कॉलिंग और ओटीटी ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप एक नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो हम आपको जियो का 84 दिन तक चलने वाला एक तगड़ा प्लान बताने जा रहे हैं।

जियो के सस्ते प्लान में मिलते हैं धांसू ऑफर

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 1029 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। जियो ने इस रिचार्ज प्लान को ट्रू 5G प्लान ऑफ के साथ पेश किया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है जिसमें आपको किसी भी नेटवर्क में अनिलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही हर दिन आपको सभी नेटवर्क के लिए 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।

अगर आप अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको यह प्लान पसंद आने वाला है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर करती है इस तरह आप 84 दिन में कुल 168GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको इस 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

OTT लवर्स की लगी लॉटरी

ओटीटी स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए भी यह रिचार्ज प्लान काफी फायदेमंद रहने वाला है। इस प्लान में आपको कंपनी फ्री में अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करती है। इस तरह आप फ्री कॉलिंग डेटा के साथ साथ बिना किसी खर्च के फ्री में लेटेस्ट मूवीज और टीवी शो देख सकते हैं। इसके अलावा आपको प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *