केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रविवार को जमुई पहुंचे थे. नागरिक अभिनंदन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने आजकल शराबबंदी को समाप्त करने के मुद्दे को जोर शोर से नहीं उठा पाने की वजह बतायी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी वो और नीतीश कुमार दोनों एनडीए गठबंधन के हिस्सा हैं, इसलिए इस मुद्दे पर बहुत नहीं बोला जा सकता. उन्होंने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझदार आदमी बताते हुए इस सवाल से पीछा छुड़ाया।
“कबीर दास की उल्टी वाणी, बरसे कंबल भीगें पानी. बोलने का तरीका होता है. जब वहां थे तो बोलते थे दूसरे ढंग का. आज यहां हैं तो….नीतीश कुमार समझदार आदमी हैं, समझ जाएंगे.”- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
मांझी ने चिराग को दी सलाहः जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के विरोध को बचपना बताया. रामविलास पासवान को अपना भाई बताते हुए उन्होंने चिराग पासवान को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी. जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि बिहार में करीब 22 एससी जातियां हैं, इनमें से 18 जातियों के लोगों के पास बहुत कम नौकरी है. इन जातियों के लोग बड़े पद पर नहीं हैं. सिर्फ गिनी चुनी जातियों के लोगों के पास ही नौकर है. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान से सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करने का आग्रह किया, जिससे पीछे छूट गयी जातियों को विकास हो सके।
लॉ एंड ऑर्डर पर लालू यादव पर हमलाः राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव हमलावर हैं. इस पर जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब लालू जी की सरकार थी उस समय एक अणे मार्ग में किडनैपर को संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि वो खुद इसके गवाह हैं. एक वाकया भी सुनाया. कहा कि उनकी सरकार में एक डॉक्टर का अपहरण हुआ था. अन्य डॉक्टर लालू जी के पहुंचे थे. लालू जी ने किडनैपर को बुलाया और डॉक्टर के सामने बोले कि ‘डॉक्टर साहब इ सब (किडनैपर) भुखल बानी जी कुछ दे दहो’. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं छिटपुट अपराध हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई भी तुरंत हो रही है।