जीतन राम मांझी का आनंद मोहन की रिहाई पर नीतीश से सवाल; बड़ा बदमाश आदमी है अब कैसे अच्छे लगने लगे

untitled 1 1660044801

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगा दिया है. मांझी पिछले 10-15 दिनों से लगातार हर एक दिन बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो गठबंधन में रहते जिस तरह नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे थे उसी तरह से गठबंधन टूटने के बाद से लगातार नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं.

ताजा अपडेट के अनुसार आनंद मोहन को लेकर जीतन राम मांझी ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक समय था जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल भेजा था. बात के दिनों में कानून में संशोधन कर उन्होंने ही आनंद मोहन को जेल से बाहर निकाला और अब उनके गांव जाकर प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं.

इस बाबत जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डायरेक्टली निशाना साधा है. आईए जानते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है…

साहब आपके खेल निराले,
पहले किसी को जेल भेजिए,फिर कानून संशोधन करा बाहर निकलवाईए,और “आनंद”मय महौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर”मोहन” खाईए।
यही काम जब हम CM रहते कर रहें थें तो कह दिएं कि कानून में संशोधन मत किजिए बडा बदमाश आदमी है,अब ई अच्छे कैसे लगने लगें जी?

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.