जीतन राम मांझी ने दिल को छू लेनी वाली कही बात, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा संसद भवन

GridArt 20240607 173505835

बिहार के गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं बल्कि विश्व का प्रसिद्ध नेता बताया है. मांझी ने कहा कि हमें बहुत लंबी बात नहीं कहनी है. मैं मेरी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं. दिल्ली में संसद भवन में एनडीए की बैठक में तमाम घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को सहमति दे दी है।

मांझी ने दिया नरेंद्र मोदी को समर्थन: इस दौरान जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के नाम को अनुमोदन करते हुए कहा कि सभी एनडीए के साथी गण खासकर नवनिर्वाचित हमारे सांसदों को हम अपने दिल की गहराइयों से सुंदर भविष्य के लिए बधाई देते हैं, शुभकामना देते हैं. उनके बहुत-बहुत सुंदर भविष्य की कामना करते हैं. हम बहुत लंबी बात नहीं कहेंगे, सभी साथियों ने अपनी-अपनी बात कह दी है. मैं मेरी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं।

“एक ही बात मैं कहना चाहता हूं कि हम उस वंश के लोग हैं जो साढ़े 24 साल लगातार छेनी हथौड़ा लेकर पर्वत को काटा. पर्वत मांझी दशरथ मांझी ढ़ृढ इच्छा के धनी, उसी परिवार के हम हैं. इसी आधार पर हम सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम हर हालत में नरेंद्र मोदी जी के साथ और एनडीए के साथ रहेंगे. हम उनका समर्थन करते हैं.”- जीतन राम मांझी, नवनिर्वाचित सांसद, गया

एक लाख के वोट अंतर से जीते: हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी शुरुआती दौर में 7889 वोटों से आगे चल रहे थे. तीसरे राउंड में मांझी 21295 वोटों से आगे हो गए. वहीं चुनावी नतीजों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मांझी ने एक लाख के वोट के अंतर से जीत दर्ज की हैएम

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.