जीतन राम मांझी ने अटल जी का जिक्र कर नीतीश को घेरा, पीएम मोदी की तारीफ की
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें नमन किया. इस मौके पर हम संरक्षक मांझी ने एक बार फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं मांझी ने I.N.D.I.A गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. पूर्व सीएम ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन भी कहा।
अटल सरकार में नीतीश कुमार के उनके साथ रहने और वर्तमान में एनडीए से अलग हो जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगल हैं तो उनको सोचना चाहिए. वैसे लोगों के साथ हैं, जिनको उन्होंने कहा था कि जंगल राज हैं. वैसे लोगों के साथ रहकर नीतीश कुमार अपनी छवि का खराब कर रहे हैं।
जीतनराम मांझी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी जी के उद्गार विचार का एक चिन्ह है कि सबको लेकर चलने की बात करते हैं. आज उनको बहुमत है, किसी तरह की साथ की जरूरत नहीं है और आगे आने वाले दिन में उनको पूर्ण बहुमत मिलेगा. लेकिन वो सब समाज के लोगों को, सब क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर भारत का संपूर्ण विकास करना चाहते हैं. इसलिए सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. यही मंशा अटल बिहार वायपेयी की थी. अटल बिहार वायपेयी के चरण चिन्हों पर चलने का इन्होंने संकल्प लिया है. और उसके आधार पर वो चल रहे हैं. यह काबिले तारिफ है, इसलिए हम इनकी प्रशंसा करते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.